प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पेट्रोपोल एकीकृत चेक पोस्ट का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कोलकाता से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भाग लिया।
पेट्रोपोल-बेनापोल भारत-बांग्लादेश व्यापार के लिए एक महत्वपूर्ण सीमा है। भारत-बांग्लादेश का 50 प्रतिशत से भी ज्यादा व्यापार पेट्रोपाल के जरिए होता है। 15000 हजार करोड़ रूपये से ही ज्यादा का कारोबार पेट्रोपोल एकीकृत चेक पोस्ट के रास्ते होता है, सभी अन्य भारतीय बन्दरगाहों तथा सीमा शुल्क स्टेशनों से ज्यादा है। प्रत्येक वर्ष अनुमानित 15 लाख व्यक्ति एवं 15000 ट्रक इस पेट्रोपोल बेनापोल चेक पोस्ट से होकर गुजरते हैं।
पेट्रोपोल एकीकृत चेक पोस्ट से सुरक्षा, अप्रवास, सीमा शुल्क, संगरोध जैसे कार्यों के प्रभावी एवं दक्षतापूर्ण निर्वहन के लिए यहां पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी जबकि लोगों, माल एवं परिवहन के सीमा से सुचारू रूप से आना-जाना भी सुविधाजनक हो जाएगा।
पेट्रोपोल एकीकृत चेक पोस्ट अगरतला (भारत) – अखौरा (बांग्लादेश) सीमा पर अगरतला एकीकृत चेक पोस्ट के बाद भारत बांग्लादेश सीमा पर यह दूसरी एकीकृत चेक पोस्ट होगी। यह दक्षिण एशिया में सबसे बड़ा बंदरगाह होगा।
पेट्रोपोल एकीकृत चेक पोस्ट स्थापित होने के साथ ही इसकी क्षमता दोगुनी होने की संभावना है और स्थानीय व्यावसायिक समुदाय को समय एवं लागत में कटौती के चलते भारी फायदा पहुंचेगा। पेट्रोपोल एकीकृत चेक पोस्ट के निर्माण से भारत और बांग्लादेश के बीच आर्थिक तालमेल एवं सम्बद्धता काफी मजबूत हो जाएगी।
क्योकि यह ईद का महीना है, सबसे पहले बांग्लादेश में रहने वाले भाइयों और बहनों को मेरी और समस्त भारत की ओर से ईद-उल-फ़ित्र की शुभकामनाएं: PM
— PMO India (@PMOIndia) July 21, 2016
Prime Minister extends his deepest condolences on the recent attacks in Bangladesh. Watch his speech. https://t.co/kvYRHeQgrV
— PMO India (@PMOIndia) July 21, 2016
आपका नेतृत्व पूरे क्षेत्र के लिए एक मिसाल है: PM @narendramodi to PM Hasina
— PMO India (@PMOIndia) July 21, 2016
आतंकवाद के खिलाफ अपनी इस लड़ाई में आप अपने आपको अकेला न समझे। भारत का पूर्ण समर्थन आपके साथ है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) July 21, 2016
भारत का विकास हमारे सभी पड़ोसी देशों के विकास के साथ जुड़ा हुआ है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) July 21, 2016
भारत और बांग्लादेश, दोनों न केवल विकास की राह पर चल रहे हैं। बल्कि इस यात्रा में हम साथ साथ चल रहे हैं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) July 21, 2016
इसी कारण आज पेट्रापोल-बेनापोल का दोनों देशों के जन-सामान्य के लिए समर्पित करने का यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण milestone है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) July 21, 2016
हर वर्ष लगभग 15 लाख लोग और डेढ़ लाख trucks यहां से गुज़रते हैं। पूरे दक्षिण एशिया का यह सबसे बड़ा Land Port है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) July 21, 2016
Economic development and connectivity are very closely linked to each other: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) July 21, 2016
I thank @MamataOfficial ji for joining the programme today & appreciate her role in improving India-Bangladesh ties: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) July 21, 2016