उत्तराखंड के देहरादून में परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब उत्तराखंड को विकास के लिए लम्बा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। श्री मोदी ने चारधाम राजमार्ग विकास परियोजना की शुरुआत करते हुए कहा कि यह परियोजना उन सभी लोगों को समर्पित है जिन्होंने केदारनाथ में हुए हादसे में अपनी जान गंवा दी थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस परियोजना से चारधाम तीर्थ केंद्रों के बीच कनेक्टिविटी में सुधार होगा।

श्री मोदी ने कहा कि चारधाम यात्रा केंद्रों पर तीर्थयात्रियों को मिलने वाली सुविधाएं अपर्याप्त हैं जिसकी वजह से कई श्रद्धालु यात्रा नहीं कर पाते। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'जल्दी में शुरू की गई योजनाओं का अल्पकालिक राजनीतिक लाभ मिल सकता है लेकिन इससे लोगों को मिलने वाला लाभ सीमित होता है।'

श्री नरेंद्र मोदी ने कहा चारधाम यात्रा परियोजना से न केवल क्षेत्र में विकास होगा बल्कि इससे राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि केंद्र ने भारतीय गांवों के विद्युतीकरण का काम मिशन मोड में कर रही है। श्री मोदी ने कहा, 'कई दशकों से 18 हजार से ज्यादा गांव अंधेरे में जी रहे थे लेकिन हमने उनके विद्युतिकरण का जिम्मा उठाया है। हम ग्रामीण क्षेत्र के जीवन को रोशनी से भरना चाहते हैं।' उन्होंने यह भी कहा कि उज्जवला योजना के तहत अगले तीन सालों में गरीबों को 5 करोड़ एलपीजी गैस कनेक्शन मुहैया कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

 प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'उत्तराखंड साहस की भूमि है। पिछले 40 सालों से पूर्व सैनिक वन रैंक वन पेंशन की मांग कर रहे थे लेकिन पिछली सरकारों ने उनकी जरूरतों का ख्याल नहीं रखा और जैसे ही चुनाव नजदीक आए उनके लिए 500 करोड़ रुपये जारी कर दिए। लेकिन वास्तविकता में, ओआरओपी का बजट 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का है। जब हम सत्ता में आए, तो हमने उनकी जरूरतों को देखा और वन रैंक वन पेंशन को लागू कर दिया। इसका हमारे जवानों को बहुत लाभ मिला।'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सभी स्तरों से भ्रष्टाचार खत्म होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, 'हमने भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए एक कदम उठाया है। इंटव्यू के दौरान अभ्यर्थियों से नौकरी देने के नाम पर घूस लिया जाता था। हमने इस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों के लिए इंटरव्यू की बाध्यता ही समाप्त कर दी।'

 प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को सजा दी जाएगी और इसकी शुरुआत हो चुकी है। प्रधानमंत्री ने कहा, 'देश की जनता ने कई समस्याओं के बावजूद भ्रष्टाचार और काला धन के खिलाफ जंग में अपना योगदान दिया। हमारा प्रयास भारत की ईमानदार और कानून की पालन करने वाली जनता के हाथों को मजबूत बनाना है।'

कार्यक्रम के दौरान पार्टी के विभिन्न कार्यकर्ता और कई केंद्रीय मंत्री भी वहां मौजूद थे।

 

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए