श्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक विशाल जनसभा को किया संबोधित
हमारी सरकार गरीबों, वंचितों और किसानो की भलाई के प्रति समर्पित है: प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री ने पूछा, ऐसे क्या कारण था कि एसपी और बीएसपी की सरकारों में विकास का फल इस धरती तक नहीं पहुंच पाया?
ऐसा क्यों है कि आजादी के 70 साल बाद तक भी 18,000 गांवों में अबतक बिजली की सुविधा नहीं पहुंच पाई? पिछले सरकारों को इसका जवाब देना चाहिए: प्रधानमंत्री
हमने श्रेणी III और IV के पदों के लिए इंटरव्यू की प्रक्रियाओं को समाप्त कर दिया, इससे भ्रष्टाचार में कमी आई: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बदायूं में आज कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता अखिलेश सरकार से उनके कारनामों का जवाब मांग रही है। किसानों-नौजवानों के साथ अन्याय, भ्रष्टाचार और पिछड़ेपन का उत्तर सरकार नहीं दे रही है। इसलिए जनता ने अब मतदान के जरिए उत्तर देने का फैसला कर लिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर दोहराया कि अगर उनकी सरकार उत्तर प्रदेश में बनती है तो पार्टी के घोषणापत्र के मुताबिक छोटे किसानों के कर्ज माफ कर दिए जाएंगे।

फसल बीमा योजना को किसानों के लिए अनोखी बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में ये योजना 50 से 60 फीसदी लागू हो चुकी है लेकिन ताज्जुब की बात है कि यूपी में 15 फीसदी किसानों को भी इस बीमा का लाभ नहीं मिला है। उन्होंने इसे भी अखिलेश सरकार का कारनामा बताया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार पैसा देने को तैयार है, लेकिन यूपी सरकार किसानों से अनाज खरीदने को तैयार नहीं। उन्होंने कहा कि महज 3 फीसदी गेहूं की खरीद अखिलेश सरकार के किसानों के प्रति रवैये को बताता है।

पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनते ही उन्होंने कहा था कि मेरी सरकार गरीबों को समर्पित है। इसलिए सबसे पहले 18 हजार गांवों की पहचान कर वहां बिजली पहुंचाने का काम किया। इनमें 1500 गांव उत्तर प्रदेश से थे, जबकि 495 गांव बदायूं से। ऐसा करते हुए किसी किस्म का भेदभाव उन्होंने नहीं किया।

प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए कहा कि नोटबंदी इसी वजह से लागू की गई थी। उन्होंने कहा कि “नोटबंदी लागू करते हुए मैंने कहा था कि जिन्होंने गरीबों को लूटा है, मैं वो गरीबों को लौटा कर रहूंगा..मेरी सरकार गरीबों के लिए बनी है।” लेकिन ये बात भ्रष्टाचार में डूबे लोगों को हजम नहीं हुई।इसलिएइन्होंने हाथ मिला लिया क्योंकि इन्हें लगा कि ये लड़ाई कभी न कभी इन्हें अपने फेरे में ले लेगी।

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया और कहा कि बीजेपी की प्रदेश इकाई ने तय किया है कि सरकार में आते ही मां-बहनों की रक्षा के लिए तीन महिला बटालियनें बनायी जाएंगी जिनका नाम वीरांगनाओं के नाम पर होगा।

प्रधानमंत्री ने एमएलसी चुनाव नतीजों में शत प्रतिशत सफलता के लिए यूपी की जनता का आभार जताया और कहा कि एक महीने बाद जब विधानसभा चुनाव नतीजे आएंगे तो वो भी ऐसे ही होंगे।

प्रधानमंत्री ने सर्जिकल स्ट्राइक के विषय पर बात करते हुए एंटी बैलेस्टिक मिसाइल के सफल प्रक्षेपण का भी जिक्र किया और इसके लिए वैज्ञानिकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ये गौरव का विषय है कि हम चार-पांच चुनिंदा देशों में पहुंच गये हैं जिनके पास ये क्षमता है।सभा में भारी तादाद में जनसमुदाय उमड़ा था।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए