उत्तराखंड के रूद्रपुर में प्रधानमंत्री ने किया चुनाव प्रचार, लोगों से बीजेपी के लिए वोट करने का किया आग्रह
श्री मोदी मुद्रा योजना का जिक्र करते हुए कहा, बीजेपी सरकार आज के युवाओं को कल का उद्यमी बनाना चाहती है 
देवभूमि उत्तराखंड को भ्रष्टाचार ने निजात दिलाना होगा और हरदा टैक्स को खत्म करना होगा: प्रधानमंत्री 
उत्तराखंड में पूरी दुनिया को आकर्षित करने के लिए पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूद्रपुर मेंरैली को संबोधित करते हुए कहा है कि उत्तराखण्ड को विकास की रफ्तार पकड़ाने के लिए ‘डबल इंजन’ की जरूरत है। उन्होंने कहा- “एक इंजन दिल्ली में पहले से है और अब दूसरा इंजन उत्तराखंड से लगाने के लिए आपने कमर कस ली है जो हमें यहां मौजूद जनसैलाब देखते हुए महसूस हो रहा है।“

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चाहे उत्तर प्रदेश हो या उत्तराखंड- परिवर्तन की आंधी दिख रही है। चुनाव नतीजे से ठीक एक महीना पहले पंडित दीन दयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि पर आज उत्तर प्रदेश में एमएलसी चुनाव के नतीजे ने भी ये संदेश दे दिया है। उन्होंने ध्यान दिलाया कि सभी तीन सीटें बीजेपी ने 25 हजार से ज्यादा के अंतर से जीती हैं।

प्रधानमंत्री ने उत्तराखण्ड को देवभूमि और वीर संतानों की भूमि बताते हुए कहा कि आज वैज्ञानिकों ने ऐसी सौगात हमें दी है कि- “फौज का सीना तन जाए, वैज्ञानिकों का सीना तन जाए, देश के सवा करोड़ देशवासियों का सीना तन जाए।“ उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों ने ऐसी मिसाइल देश के लिए बनायी है जो दुश्मन के हमलावर मिसाइलों को डेढ़ सौ मील ऊपर ही गिरा देगा। हिन्दुस्तान अब उन चुनिन्दा चार-पांच देशों के साथ खड़ा हो गया है जिनके पास ये तकनीक है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वादे के अनुरूप उन्होंने वन रैंक वन पेंशन को लागू किया, जो काम 40 साल से नहीं हो पा रहा था। उन्होंने कहा कि इसके लिए 6000 करोड़ रुपये सीधे दावेदारों के अकाउन्ट में भेजे जा चुके हैं। बाकी रकम भी भेज दी जाएगी।

पीएम मोदी ने कहा कि रूद्रपुर के औद्योगिकीकरण का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को जाता है- “येउनकी नीति का परिणाम है कि देशभर के लोग यहां रोजी-रोटी के लिए आने लगे...यहां छोटे-छोटे उद्योगों का जाल है। लोगों को रोजगार देने की ताकत है।” पीएम मोदी ने कहा कि अटलजी के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए ही उनकी सरकार ने छोटे व मझोले उद्योग के लिए 5 फीसदी टैक्स कम कर दिए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि स्थानीय लोगों को बाहर न जाना पड़े, इसके लिए उन्होंने बिना बैंक गारंटी के मुद्रा योजना शुरू की। उन्होंने कहा- “2 करोड़ से ज्यादा लोगों को लाखों-करोडों के लोन दिए ताकि वे खुद भी अपने पैरों पर खड़ा हो सकें।“

प्रधानमंत्री ने कहा कि सदियों से चार धाम यात्रा हो रही है। केंद्र सरकार ने 12 हजार करोड़ की लागत से आधुनिकतम तकनीक वाले और सभी मौसम में चलने वाले रोड बनाना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा- “उनकी कोशिश है कि देश की सवा सौ करोड़ जनता के साथ-साथ विदेशी भी यहां आएं। इससे कम लागत में ज्यादा लोगों को रोजगार देने वाले पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।“

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे चाहते हैं कि बच्चों को शिक्षा, खेत में पानी, बुजुर्गों को सस्ती दवाई, नौजवानों को रोजगार के जरिए कमाई और गरीबों के लिए रहने को घर मिले। उन्होंने कहा- “इसके लिए पैसों की कमी नहीं है लेकिन भ्रष्टाचार और कालाधन इसमें सबसे बड़ी बाधा है। इसके खिलाफ लड़ाई उन्होंने शुरू की है और नोटबंदी उसी का नतीजा है।“  प्रधानमंत्री ने कहा कि ये लड़ाई भ्रष्ट अफसरों और नेताओं के खिलाफ है।उन्होंने कहा कि बेनामी संपत्ति भी उन्हीं पर चोट है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर देवभूमि को विकास के रास्ते पर ले चलना है तो हरदा टैक्स बंद करना होगा, भ्रष्टाचार खत्म करना होगा और कानून का राज कायम करना होगा। उन्होंने कहा कि ऐसा तभी हो सकता है जब प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी क्योंकि कांग्रेस की रुचि विकास करने से ज्यादा कुर्सी बचाने में है।

 

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए