प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा में पारादीप रिफाइनरी राष्ट्र को समर्पित की
पारादीप रिफाइनरी ओडिशा के लिए विकास दीप है: प्रधानमंत्री मोदी
पारादीप रिफाइनरी में रोजगार के अवसरों से युवाओं को लाभ मिलेगा: प्रधानमंत्री मोदी
ईंधन के लिए लकड़ी पर निर्भर लोग पारादीप रिफाइनरी के उद्घाटन से रसोई गैस का लाभ उठा सकेंगे: प्रधानमंत्री मोदी
मुद्रा योजना, स्टार्ट-अप इंडिया ने भारत के युवाओं को अपने पैरों पर खड़े होने और रोजगार सृजन करने का अवसर प्रदान किया है: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज ओडिशा में अत्याधुनिक पारादीप रिफाइनरी राष्ट्र को समर्पित की।

इस अवसर पर एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास से संबंधित एक आधिकारिक कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी की वह सराहना करते हैं।

ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बीजू पटनायक को स्मरण करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि पारादीप अब ‘’विकास द्वीप’’ बन जाएगा- ओडिशा के लोगों के लिए विकास का एक द्वीप। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं को रोज़गार के अवसरों का लाभ मिलेगा और ईंधन के लिए लकड़ी जलाने पर निर्भर देशभर की गरीब महिलाओं को एलपीजी की उपलब्धता हासिल हो सकेगी।

श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मुद्रा और स्टार्ट अप इंडिया जैसी सरकार की पहलों का भारत के युवा लाभ उठा रहे हैं।

उद्घाटन स्थल पर पहुँचने से पूर्व, प्रधानमंत्री ने स्वदेशी तकनीक से बनी इंडमैक्स इकाई और मुख्य नियंत्रण कक्ष का दौरा किया। उन्होंने कहा कि संयंत्र में इंडमैक्स उत्पादन क्षमता मेक इन इंडिया पहल का एक उदाहरण है।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए