प्रधानमंत्री मोदी ने मुंबई में ‘मेक इन इंडिया वीक’ को संबोधित किया
मैं ‘मेक इन इंडिया वीक’ समारोह का हिस्सा बनकर खुश हूं: प्रधानमंत्री
‘मेक इन इंडिया वीक’ यह जायजा लेने का अवसर है कि हमारा प्रदर्शन कैसा रहा है और हमारी आगे की योजना क्या हो सकती है: प्रधानमंत्री
युवा ऊर्जा हमारी सबसे बड़ी ताकत है: प्रधानमंत्री
ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस पर हर तरफ़ से ज़ोर दिया जा रहा है: प्रधानमंत्री
मैं भारत को वैश्विक विनिर्माण का केंद्र बनाना चाहता हूँ: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुंबई में मेक इन इंडिया वीकको संबोधित किया । इस अवसर पर बोलते हुए श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत में होने का यह सबसे अच्छा समय है एवं मेक इन इंडिया करने का यह और भी बेहतर समय है। प्रधानमंत्री ने विनिर्माण, डिजाइन, अनुसंधान और विकास के क्षेत्र में भारत में असीमित अवसरों का भी उल्लेख किया।

प्रधानमंत्री ने ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस पर सरकार द्वारा किये जा रहे सभी प्रयासों के बारे में भी बात की। श्री मोदी ने कहा, “आज एफडीआई के लिए शायद सबसे ज्यादा अवसर भारत में है” और साथ-साथ इसका भी जिक्र किया कि विश्व की कई एजेंसियों और संस्थाओं ने लगातार भारत को निवेश के लिए सबसे आकर्षक गंतव्य बताया है। उन्होंने आगे कहा, “मैं हमारे उद्योग को कुछ दोस्ताना सलाह देना चाहता हूँ। आप इंतज़ार मत करें। आप शिथिल न हों। भारत में अपार अवसर हैं।”

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए