पीएम मोदी ने दावणगेरे, कर्नाटक में एक विशाल विकास पर्व रैली को संबोधित किया, एनडीए सरकार के दो साल की उपलब्धियों का उल्लेख किया
पिछले 2 वर्षों में एनडीए सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न पहल से संपूर्ण भारत के लोगों के जीवन में बदलाव आया है: प्रधानमंत्री
हम इस देश को कभी भी गलत दिशा में जाने नहीं देंगे: प्रधानमंत्री
 प्रधानमंत्री ने कृषि क्षेत्र और किसानों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा की गई पहल के बारे में विस्तार से बताया
प्रधानमंत्री ने सरकार की महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत अभियान की सफलता का श्रेय जनता को दिया
‘गिव इट अप’ अभियान एक जन आंदोलन बन गया, एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्वेच्छा से अपनी एलपीजी सब्सिडी छोड़ी: पीएम मोदी
भारत एक युवा राष्ट्र है और सरकार भारत के विकास हेतु युवा कार्यबल को एक दिशा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर आज दावणगेरे, कर्नाटक में एक विशाल विकास पर्व रैली को संबोधित किया। अपने संबोधन की शुरुआत में श्री नरेन्द्र मोदी ने रैली में भारी संख्या में भाग लेने के लिए कर्नाटक के लोगों का आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने पिछले दो वर्षों में संपूर्ण भारत के लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए एनडीए सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न पहल का उल्लेख किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार देश भर में लोगों के कल्याण के लिए अथक काम कर रही है और भारत अब प्रगति के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने आगे कहा, "हमने हमारी ताकत लोगों के कल्याण के लिए समर्पित कर दी है।”

पिछले सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनके लिए छोटे कार्य करना बेहतर है क्योंकि पिछले सरकार के बड़े कार्यों में बड़े घोटाले हुए थे। एक ईमानदार और पारदर्शी सरकार के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हम इस देश को कभी भी गलत दिशा में जाने नहीं देंगे।”

प्रधानमंत्री ने कृषि क्षेत्र और किसानों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा की गई पहल के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कृषि सिंचाई योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, ई-नाम और ई-मंडियों आदि कई योजनाओं के बारे में बात की जिनके फ़लस्वरूप किसानों को बड़े पैमाने पर लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश भर के गन्ना किसानों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में बताया।

सरकार की महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत अभियान के बारे में बोलते हुए श्री मोदी ने इसकी सफलता का श्रेय जनता को देते हुए कहा कि सभी क्षेत्रों के लोगों ने न केवल इसकी प्रशंसा की बल्कि इसमें अपना योगदान भी दिया।

उन्होंने ‘गिव इट अप’ अभियान का भी जिक्र किया जिसके तहत एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्वेच्छा से अपनी एलपीजी सब्सिडी छोड़ी और इसे एक जन आंदोलन बना दिया। प्रधानमंत्री ने इसके बाद उज्ज्वला योजना के बारे में भी बात की जिसके तहत अगले तीन साल में गरीबी रेखा से नीचे के पांच करोड़ परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराये जाएंगे ताकि ग्रामीण भारत को धुंआ मुक्त बनाया जा सके।

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि भारत एक युवा राष्ट्र है और सरकार भारत के विकास के लिए युवा कार्यबल को एक दिशा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि कैसे कौशल भारत जैसी पहल से भारत के युवाओं को कौशल पर ध्यान देने में मदद मिल रही है। प्रधानमंत्री ने ग्रुप-सी एवं डी की सरकारी नौकरियों के लिए इंटरव्यू समाप्त करने के केंद्र सरकार के निर्णय का भी उल्लेख किया।

इस समारोह में भाजपा के कई नेता उपस्थित थे।