प्रधानमंत्री मोदी ने भरूच में देश को विभिन्न विकास परियोजनाएं समर्पित कीं
भारतमाला और सागरमाला परियोजनाओं से पोर्ट आधारित विकास को बढ़ावा मिलेगा: पीएम मोदी
बांधों से ड्रिप सिंचाई तक, हम किसानों को सिंचाई सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए काम कर रहे हैं: प्रधानमंत्री मोदी
2022 में जब हम आजादी के 75 वर्ष मना रहे होंगे, तो हर भारतीय के पास अपना एक घर होगा: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को विभिन्न विकास परियोजनाएं समर्पित कीं। इसमें दहेज में ओपीएएल के पेट्रोकेमिकल्स कॉम्प्लेक्स और एनएच-8 पर भरूच में नर्मदा नदी पर चार लेन का प्रोजेक्ट शामिल हैं। उन्होंने भरूच बस पोर्ट का भी शिलान्यास किया।

इस अवसर पर श्री मोदी ने कहा, “राष्ट्र की विकास यात्रा को इन परियोजनाओं के माध्यम से नई ताकत मिल रही है।” उन्होंने आगे कहा कि भरूच में बस पोर्ट से गरीबों को लाभ मिलेगा। पोर्ट आधारित विकास पर बल देते हुए श्री मोदी ने कहा, “भारतमाला और सागरमाला परियोजनाओं से पोर्ट आधारित विकास को बढ़ावा मिलेगा।”

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद, चाहे सड़क हो या रेलवे, काम बहुत तेज गति से हो रहा है। 2022 में जब हम आजादी के 75 वर्ष मना रहे होंगे, तो हर भारतीय के पास अपना एक घर होगा। कोई भी भारतीय बेघर नहीं होना चाहिए।”

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए