सरदार पटेल ने गांधी जी के साथ स्वतंत्रता आंदोलन की अगुवाई की और इसे जन शक्ति से जन आंदोलन में परिवर्तित कर दिया: प्रधानमंत्री
भारत को सभी मोर्चों पर एक साथ खड़ा होना पड़ेगा जिससे देश समृद्धि के आसमान को छूयेगा: नरेंद्र मोदी
हमारा संकल्प हमेशा देश की एकता को मजबूत करना होना चाहिए: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन फॉर यूनिटी की शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी और कहा कि भारत के लिए उनका योगदान अतुलनीय है। ‘सरदार पटेल ने गांधी जी के साथ स्वतंत्रता आंदोलन की अगुवाई की और इसे जन शक्ति से जन आंदोलन में परिवर्तित कर दिया।

’ प्रधानमंत्री ने देश की जनता से आग्रह किया कि वे जाति और धर्म के नाम पर किसी से भेदभाव न करें। उन्होंने कहा, ‘भारत को सभी मार्चों पर एकजुट होना होगा और देश समृद्धि के आसमान को छूयेगा।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा संकल्प हमेशा देश की एकता को मजबूत करने का होना चाहिए।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए