प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार पटेल पर आधारित एक डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया
सरदार पटेल ने भारत के लिए सब कुछ किया, उन्होंने जो भी किया वह भारत को समर्पित था: प्रधानमंत्री
राष्ट्र के प्रति सरदार पटेल के उस प्रेम की कल्पना कीजिए जिसकी वजह वह राष्ट्र को एकीकृत करने के लिए रियासतों के पास गये: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आज एक डिजिटल प्रदर्शनी “एकजुट भारतः सरदार पटेल” का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर प्रधामंत्री ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” पहल की भी शुरुआत की। इस पहल का उद्देश्य अलग-अलग राज्यों के लोगों में एक दूसरे के प्रति अधिक से अधिक जागरुकता को बढ़ावा देना था। ताकि विविधता में एकता की भावना को प्रोत्साहित किया जा सके। इस पहल के तहत, इस मौके पर प्रत्येक दो राज्यों के बीच छह समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर भी हस्ताक्षर किए गए।

इस अवसर पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के लिए महान योगदान देने वाले सरदार पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि ऐसी महान शख्सियतों को कभी नहीं भुलाया जा सकता।

श्री नरेन्द्र मोदी ने रियासतों को भारतीय संघ में शामिल होने के लिए सहमत कर राष्ट्र को एकीकृत करने में सरदार पटेल की भूमिका की विस्तार से चर्चा की।

प्रधानमंत्री ने कई उदाहरण देकर बताया कि कैसे “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” पहल भारत के विभिन्न राज्यों के लोगों के बीच बंधन स्थापित कर सकती है।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए