प्रधानमंत्री ने कन्याकुमारी के विवेकानंद केंद्र में रामायण दर्शनम प्रदर्शनी का उद्घाटन किया
स्वामी विवेकानंद के सशक्त विचार कई युवाओं मष्तिष्कों को नया आकार दे सकते हैं: प्रधानमंत्री
स्वामी विवेकानंद के विचार युवाओं को सदैव राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करते रहेंगे: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कन्याकुमारी के विवेकानंद केंद्र में रामायण दर्शनम प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि 12 जनवरी की दिन कोई साधारण दिन नहीं है, और स्वामी विवेकानंद के सशक्त विचार कई युवा मस्तिष्कों को नया आकार देने काम काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा वर्तमान में भारत एक युवा देश है और इसका आध्यात्मिक और भौतिक विकास किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार युवाओं को सदैव राष्ट्र निर्माण की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।

प्रधानमंत्री ने संत थिरुवल्लुवर और श्री एकनाथ रानाडे को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि सीखने की प्रक्रिया कभी खत्म नहीं होनी चाहिए।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए