राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत की
समाज में मीडिया का अहम योगदान है, मीडिया में बाहरी तत्वों का हस्तक्षेप समाज के लिये ठीक नहीं है: प्रधानमंत्री
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बरकरार रखने के लिए प्रेस जिम्मेदार है: प्रधानमंत्री
पूरे देश में स्वच्छता का संदेश प्रसारित करने में मीडिया की अहम भूमिका रही: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज राष्‍ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर भारतीय प्रेस परिषद की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस बार भारतीय प्रेस परिषद की स्‍वर्ण जयंती भी मनाई जा रही है।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने प्रेस की स्‍वतंत्रता के महत्‍व पर जोर देते हुए कहा कि प्रेस को स्‍व-नियंत्रित होना चाहिए और प्रेस पर कोई बाहरी हस्‍तक्षेप अथवा नियमन आवश्‍यक नहीं है।

प्रधानमंत्री ने देश के कुछ हिस्‍से में हाल में पत्रकारों की हत्‍या की घटनाओं पर चिंता व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने कहा कि सच्‍चाई को सामने लाने के प्रयास में पत्रकारों का अपना जीवन गंवाना एक अत्‍यन्‍त गंभीर मामला है।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए