पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों व मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन को संबोधित किया, कहा कि लोगों का न्याय व्यवस्था में पूर्ण विश्वास है
सरकार कानून की किताबों से अप्रचलित एवं उपयोग न होने वाले पुराने कानूनों को हटा रही है: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में मुख्यमंत्रियों और मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने न्‍यायपालिका में आम आदमी के उच्‍च स्‍तर के विश्‍वास का उल्‍लेख किया।

भारत के मुख्‍य न्‍यायाधीश के भाषण का उल्‍लेख करते हुए कि देश के विभिन्‍न न्‍यायालयों में बड़ी संख्‍या में मामले लंबित पड़े हैं, प्रधानमंत्री ने कहा कि वह मुख्य न्यायाधीश की चिंता को समझते हैं। उन्‍होंने कहा कि इस बारे में आगे बढ़ते हुए उन्‍हें उम्‍मीद है कि सरकार और न्यायपालिका इन मुद्दों का समाधान खोजने के लिए साथ मिलकर काम कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री ने कानून की किताबों से पुराने कानूनों को हटाने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर भी जोर दिया।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए