प्रधानमंत्री मोदी ने मलेशिया में चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग से मुलाकात की
प्रधानमंत्री मोदी ने चीन के प्रधानमंत्री के साथ भारत-चीन संबंधों और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मलेशिया में चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग से मुलाकात की।

दोनों पक्षों ने आर्थिक मंदी, जलवायु परिवर्तन और अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद के वैश्विक परिदृश्य के संदर्भ में समीक्षा की। चीन के प्रधानमंत्री ने माना कि भारत ने मंदी के बावजूद अपनी विकास दर को बनाए रखा है। दोनों पक्षों ने पेरिस में सीओपी-21 सम्मेलन की तैयारियों की भी समीक्षा की। श्री नरेन्द्र मोदी ने सौर गठबंधन पहल पर चीन के प्रधानमंत्री को जानकारी देते हुए उन्हें इससे जुड़ने का निमंत्रण दिया। दोनों पक्षों ने सहमति जताई कि आतंकवाद सबसे बड़ी चुनौती है और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को इससे मुकाबला करने के लिए एक साथ आना चाहिए।

दोनों पक्षों ने व्यापार और निवेश पर भी द्विपक्षीय वार्ता की जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री ने एक बार फिर से चीन के साथ भारत के बड़े व्यापार घाटे पर चिंता जताई। कौशल विकास के क्षेत्र में सहयोग पर भी चर्चा हुई।