प्रधानमंत्री मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे से मुलाकात की
प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में दोपहर के भोजन का आयोजन किया
प्रधानमंत्री मोदी ने वर्किंग लंच के दौरान प्रधानमंत्री शिंजो अबे से व्यापक वार्ता की

प्रधानमंत्री मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे से मुलाकात की। जापान के प्रधानमंत्री श्री शिंजो अबे ने दोपहर के भोजन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगवानी की।

श्री शिंजो आबे ने दोहराया कि भारत-जापान द्विपक्षीय संबंध विश्वभर में किसी भी द्विपक्षीय संबंधों में सबसे ज्यादा अहम हैं। प्रधानमंत्री ने जापान के प्रधानमंत्री की द्विपक्षीय संबंधों की परिकल्पना पर सहमति जताते हुए कहा कि वह श्री शिंजो बे की भारत यात्रा को लेकर आशान्वित हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जापान दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे (डीएमआईसी) जैसी कई पहलों में भारत के साथ साझेदारी कर रहा है, जो काफ़ी महत्वपूर्ण है। दोनों नेताओं के बीच हुई विचार-विमर्श के दौरान क्षेत्रीय संपर्क, समुंद्री सुरक्षा, आगामी सीओपी-21 सम्मेलन, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार और आतंकवाद जैसे अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा हुई।