"Focus on connectivity, cultural contacts and commercial ties"
"कनेक्टिविटी, सांस्‍कृतिक संपर्कों और वाणिज्यिक रिश्‍तों पर विशेष ध्‍यान"

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज ने पी दौ में अपने आगमन के तुरंत बाद म्‍यांमार के राष्‍ट्रपति श्री यू थीन सीन से राष्‍ट्रपति भवन में मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात थी, जो 45 मिनट चली। बैठक के दौरान कनेक्टिविटी, सांस्‍कृतिक संपर्कों और वाणिज्यिक रिश्‍तों पर विशेष ध्‍यान था।

1 (2)-684

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी और राष्‍ट्रपति थीन सीन ने दोनों देशों से जुड़ी प्रमुख कनेक्टिविटी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की, जिनमें भारत-म्‍यांमार-थाईलैंड त्रिपक्षीय राजमार्ग और कलादान परिवहन परियोजना भी शामिल हैं। दोनों पक्ष त्रिपक्षीय राजमार्ग को औद्योगिक सहयोग के लिए एक अवसर के रूप में देखते हैं। उन्‍होंने राजमार्ग के आसपास औद्योगिक पार्कों की स्‍थापना की संभावनाओं को तलाशे जाने पर जोर दिया। इस दौरान इम्‍फाल-मंडालय बस सेवा पर भी चर्चा हुई। दोनों पक्षों ने वाणिज्यिक संपर्कों की समीक्षा की और इस बात को रेखांकित किया गया कि म्‍यांमार के विद्यार्थी भी नालंदा विश्‍वविद्यालय में पढ़ेंगे।

1 (3)-684

राष्‍ट्रपति थीन सीन ने कहा कि भारत जिस तरह से विकसित हो रहा है, उससे म्‍यांमार भी लाभान्वित होगा। म्‍यांमार के विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) में भारत द्वारा निवेश किए जाने की संभावना पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा म्‍यांमार के तेल एवं गैस क्षेत्र में निवेश और कृषि तथा कौशल विकास क्षेत्रों की परियोजनाओं में भारत की सहायता के मसले पर भी विचार-विमर्श हुआ।

1 (5)-684

श्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस दौरान राष्‍ट्रपति थीन सीन के गर्मजोशी से भरे उस संदेश को स्‍मरण किया जो उन्‍होंने प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण करने के समय भेजा था। राष्‍ट्रपति थीन सीन ने प्रधानमंत्री को बधाई दी और कहा कि वह भारत के घटनाक्रमों पर करीबी नजर रखते रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि जब श्री नरेन्‍द्र मोदी मुख्‍यमंत्री थे, तो उस दौरान उन्‍होंने गुजरात के विकास मॉडल का अनुसरण किया था।

1 (6)-684

राष्‍ट्रपति थीन सीन ने द्विपक्षीय दौरे के लिए श्री नरेन्‍द्र मोदी को निमंत्रण दिया। उन्‍होंने कहा कि दोनों देशों के बीच काफी समानताएं हैं और वह दोनों देशों को भाइयों के रूप में देखते हैं। उन्‍होंने यह भी सुझाव दिया कि प्रधानमंत्री को बगान और मंडालय का दौरा करना चाहिए। प्रधानमंत्री ने निमंत्रण स्‍वीकार किया और राष्‍ट्रपति थीन सीन को भी भारत आने का न्‍यौता दिया।

1 (7)-684

— Narendra Modi (@narendramodi) November 11, 2014

— Narendra Modi (@narendramodi) November 11, 2014