प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में ऐतिहासिक दरबार हॉल में ‘स्पीचेज ऑफ़ द प्रेसिडेंट-वॉल्यूम-III’ व ‘प्रेसिडेंशियल रिट्रीट्स’ नामक दो पुस्तकों का विमोचन किया। यह समारोह राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न समारोहों में से एक था।
इस अवसर पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति मुखर्जी को जीवन के 80 वर्ष पूरे करने पर बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपने राजनीतिक करियर के दौरान केन्द्र सरकार में कई उच्च पदों की जिम्मेदारियां संभाली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में राष्ट्रपति मुखर्जी के साथ काम करना उनके लिए सौभाग्य की बात है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ये पुस्तकें बहुत अच्छी तरह से लिखी गई हैं और इससे हमें राष्ट्रपति के ज्ञान एवं उनकी बोधगम्यता की जानकारी मिलती है।