प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन की महारानी को 54 साल पहले की उनकी पहली भारत यात्रा की कुछ तस्वीरें भेंट कीं
प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन की महारानी को अहमदाबाद के साबरमती आश्रम की उनकी यात्रा की कुछ तस्वीरें भेंट कीं
प्रधानमंत्री ने ब्रिटेन की महारानी को पश्चिम बंगाल की दार्जिलिंग चाय, जम्मू-कश्मीर की जैविक शहद और वाराणसी की तनचोई शॅाल उपहारस्वरूप दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिटेन की महारानी को आज कुछ खास फोटोग्राफ उपहार में भेंट किए, जिन्हें जनवरी-फरवरी 1961 को भारत में उनकी प्रथम यात्रा के समय 54 वर्ष पूर्व खींचा गया था। महारानी उस वक्त नई दिल्ली में गणतन्त्र दिवस की परेड में मुख्य अतिथि थी। अपनी इस यात्रा के दौरान, महारानी ने वाराणसी, अहमदाबाद, जयपुर, उदयपुर, कोलकाता, मुम्बई, बैंगलूरु और चेन्नई सहित कुछ अन्य शहरों की भी यात्रा की थी।

31 जनवरी, 1961 को खींचा गया पहला चित्र महात्मा गांधी की 13वीं पुण्यतिथि के एक दिन बाद, अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में उनकी यात्रा को दर्शाता है।

31 जनवरी, 1961, अहमदाबाद , महारानी की साबरमती आश्रम की यात्रा

दूसरा चित्र 19 फरवरी, 1961 को चेन्नई में खींचा गया था और यह उस वक्त के मद्रास राज्य के द्वारा उनके सम्मान में स्वागत समारोह को दर्शाता है, उन्हें योर्क के ड्यूक, एच.आर.एच प्रिंस एंड्रयू के प्रथम जन्मदिवस के अवसर पर एक केक प्रस्तुत किया गया था।

19 फरवरी, 1961, चेन्नई, प्रिन्स एंड्रयू के प्रथम जन्मदिवस के अवसर पर केक काटती हुई महारानी।

तीसरा चित्र 25 फरवरी, 1961 को खींचा गया था जिसमें महारानी को वाराणसी के बलुआ घाट में एक जुलूस में एक हाथी की सवारी करते दिखाया गया है, वाराणसी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संसदीय निर्वाचन क्षेत्र है।

25 फरवरी, 1961, वाराणसी, नंदेसर महल से बलुआघाट तक के जुलूस में हाथी की सवारी करती महारानी।

24 फरवरी, 1961 को खींचा गया एक और चित्र महारानी की ट्राम्बे स्थित परमाणु ऊर्जा केन्द्र की यात्रा को दर्शाता है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने महारानी को पश्चिम बंगाल के मकई-बाड़ी चाय बागान से कुछ पुरस्कार प्राप्त चाय, जम्मू और कश्मीर से उत्कृष्ट ऑर्गेनिक शहद और वाराणसी की विशेषता के तौर तनचोई ओढ़नी जैसी भेंट दीं।