प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन में दुनिया के नेताओं को किया संबोधित
पीएम मोदी ने कहा, जी-20 को एक सामूहिक, समन्वित और लक्षित कार्रवाई के एजेंडे की जरूरत है
सबके फायदे के लिए जी-20 को दृढ़ता से काम करने की जरूरत है। इसके लिए मजबूत साझेदारी नेटवर्क की जरूरत होगीः प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने चीन में चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान दुनिया के नेताओं को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने सामूहिक, समन्वित और लक्षित कार्रवाई के एजेंडे की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जी-20 के सभी देशों की समस्याएं और संभावनाएं समान है। उन्होंने कहा, 'सबके फायदे के लिए जी-20 को दृढ़ता से काम करने की जरूरत है। इसके लिए मजबूत साझेदारी नेटवर्क की जरूरत होगी।'