पारदर्शी, समान, गैर भेदभावपूर्ण और नियम आधारित वैश्विक व्यापार वास्तुकला सामूहिक प्रयासों की आधारशिला होनी चाहिए: प्रधानमंत्री # G20
वैश्विक व्यापार व्यवस्था को विकासशील देशों की जरूरतों और आवश्यकताओं के अनुसार प्रतिक्रिया करनी चाहिए: प्रधानमंत्री मोदी # G20
भारत की प्राथमिकता सेवाओं के लिए व्यापार सुविधा समझौते की दिशा में काम करने के लिए है: प्रधानमंत्री मोदी # G20
रूपांतरित और उदारीकृत निवेश वाले शासन के परिणामस्वरूप भारत प्रत्यक्ष विदेशी के लिए शीर्ष मेजबान देशों में शामिल हो गया है: प्रधानमंत्री मोदी # G20
जी20 शिखर सम्मेलन के तीसरे सत्र के दौरान वैश्विक नेताओं को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मजबूत अंतरराष्ट्रीय व्यापार और निवेश संभावनाओं पर बात की।

प्रधानमंत्री ने कहा पारदर्शी, न्यायसंगत, भेदभाव रहित, खुले, समावेशी और नियम आधारित वैश्विक व्यापार वास्तुकला का दृष्टिकोण सामूहिक प्रयासों पर आधारि होना चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यापार सुगमता जरूरी है और सभी देशों से आग्रह किया कि वे बाली और नैरोबी के मंत्रिस्तरीय निर्णयों को पूरी तरह से लागू करें। उन्होंन कहा, 'वैश्विक व्यापार व्यवस्था को विकासशील देशों की जरूरतों और प्राथमिकताओं पर अवश्य प्रतिक्रिया देनी चाहिए।'

प्रधानमंत्री ने कहा कि ज्ञान और नवीनता संचालित अर्थव्यवस्था को मुक्त गतिशीलता का आवश्यकता होती है और सेवाओं के लिए व्यापार सुविधा समझौते के तहत काम करना भारत की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जी-20 देशों को निवेश प्रवाह को बढ़ावा देने के लिए काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, 'बदलाव और उदार निवेश व्यवस्था ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लिए भारत को शीर्ष मेजबान देशों के बीच खड़ा किया।'