अनेक वैश्विक मुद्दे आर्थिक नहीं दिखते, लेकिन महत्वपूर्ण आर्थिक मूल्य पर उसका असर पड़ता है।
जलवायु परिवर्तन सबसे बड़ी चुनौती है जहां पेरिस समझौते ने आगे की राह दिखाईः प्रधानमंत्री
अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आतंकवाद के खिलाफ खड़े होने और कार्रवाई करने की जरूरत हैः प्रधानमंत्री
 
जी-20 के समापन सत्र के दौरान 'विश्व अर्थव्यवस्था को प्रभावित करने वाले अन्य कारक' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'अनेक वैश्विक मुद्दे आर्थिक नहीं दिखते, लेकिन महत्वपूर्ण आर्थिक मूल्य पर उसका असर पड़ता है।' उन्होंने कहा, 'जलवायु परिवर्तन सबसे बड़ी चुनौती है जहां पेरिस समझौते ने आगे की राह दिखाई। ध्यान सिर्फ जल्दी अनुसमर्थन पर नहीं बल्कि सफलता पर होना चाहिए।'
 

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें जलवायु न्याय की रक्षा करनी पड़ेगी और विकासशील देशों के लिए सस्ती फाइनेंसिंग एवं पर्यावरण हितैषी तकनीक आवश्यकता है। प्रधानमंत्री ने कहा, 'हमें आवश्यक रूप से इक्विटी और सीबीडीआर और लापरवाह खपत पर अंकुश लगाने और प्रकृति के साथ जीवन शैली में सद्भाव को प्रोत्साहित करने की जरूरत है।
 

आतंकवाद पर बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'आतंकवादी केवल आतंकवादी होता है।' उन्होंने आतंकवाद के प्रसार पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आतंकवाद के खिलाफ खड़े होने और कार्रवाई करने का आग्रह किया।