सभी को विकास के राह पर अग्रसर करने का लक्ष्य केवल आकांक्षा मात्र नहीं है। घरेलु नीतियां और कार्यों को आवश्यक तौर पर अंतरराष्ट्रीय व्यवस्थाओं और ढांचों से सहयोग मिले: प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री ने बताया कैसे एजेंडा 2030 समाज में बदलाव और गहरी असमानताओं को पाटने का काम कर सकता है

जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान समावेशी और परस्पर विकास पर आयोजित कार्य लंच के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'सभी को विकास के राह पर अग्रसर करने का लक्ष्य केवल आकांक्षा मात्र नहीं है। घरेलु नीतियां और कार्यों को आवश्यक तौर पर अंतरराष्ट्रीय व्यवस्थाओं और ढांचों से सहयोग मिले।' प्रधानमंत्री ने बताया कैसे एजेंडा 2030 समाज में बदलाव और गहरी असमानताओं को पाटने का काम कर सकता है।