प्रधानमंत्री मोदी की तीन दिवसीय चीन यात्रा समाप्त, मंगोलिया के लिए निकले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शंघाई में हार्दिक स्वागत
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भारत-चीन व्यापार फोरम को संबोधित किया
श्री नरेन्द्र मोदी ने फूदान विश्वविद्यालय में गांधीवादी और भारतीय अध्ययन केंद्र का शुभारंभ किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन में भारतीय समुदाय को संबोधित किया
PM Modi wraps up his three day China tour, heads for Mongolia
Prime Minister Narendra Modi receives a hearty welcome in Shanghai
PM Shri Modi addresses India-China Business Forum
Shri Narendra Modi launches Centre for Gandhian and Indian Studies at Fudan University
PM Narendra Modi reaches out to the Indian Community in China

16 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन की वाणिज्यिक राजधानी शंघाई पहुंचे जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। यह उनकी तीन दिवसीय चीन यात्रा का अंतिम दिन था।

प्रधानमंत्री ने भारत-चीन व्यापार फोरम को संबोधित किया। श्री मोदी ने कहा कि भारत ज्ञान का स्थल है और चीन नवाचारों के लिए जाना जाता रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मेक इन इंडिया’ पर जोर देते हुए कहा कि भारत में बुनियादी ढांचे, विनिर्माण और अन्य विकास क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत और चीन के बीच समरस साझेदारी एशियाई महाद्वीप की राजनीतिक स्थिरता और इसके आर्थिक विकास के लिए आवश्यक है।

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फूदान विश्वविद्यालय में गांधीवादी और भारतीय अध्ययन केंद्र का शुभारंभ किया । प्रधानमंत्री ने अपने तीन दिवसीय दौरे में दो विख्यात विश्वविद्यालयों में छात्रों के साथ बातचीत करने का अवसर मिलने पर अपनी ख़ुशी जताई। शुभारंभ के अवसर पर बोलते हुए श्री मोदी ने गांधी जी को ‘युग पुरुष’ और ‘विश्व मानव’ की संज्ञा दी।

शाम में प्रधानमंत्री ने शंघाई में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। श्री मोदी ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग को उनके गृह प्रांत शियान में आतिथ्य के लिए धन्यवाद दिया।

मंगोलिया के लिए निकलने से पहले श्री नरेन्द्र मोदी ने ट्विटर पर चीनी में ट्वीट करते हुए चीन को अलविदा कहा। उन्होंने गर्मजोशी से स्वागत करने और अपने आतिथ्य के लिए अपना आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने यह आशा जताई कि आने वाले दिनों में भारत और चीन के बीच रणनीतिक और आर्थिक संबंध और मजबूत होंगे।