प्रधानमंत्री मोदी ने मंगोलिया का दौरा किया; मंगोलिया का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री
श्री मोदी ने गंदन मठ का दौरा किया; हम्बा लामा को एक छोटा सा बोधि वृक्ष उपहार स्वरूप दिया
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगोलिया में ग्रेट खुराल को संबोधित किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगोलिया के राष्ट्रपति श्री एल्बेगदोर्ज से मुलाकात की
श्री मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी आईसीटी प्रशिक्षण केन्द्र की नींव रखी
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगोलिया में मिनी नादम महोत्सव में शिरकत की

17 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगोलिया पहुंचे। यह उनके तीन देशों के दौरे का दूसरा चरण था। मंगोलिया यात्रा एक ऐतिहासिक यात्रा है और इसका अपना एक विशेष महत्व है क्योंकि यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है।

मंगोलिया में 17 मई की सुबह श्री नरेन्द्र मोदी का औपचारिक स्वागत किया गया और इसके बाद उन्होंने उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल से वार्ता की।

दोनों देशों के बीच विभिन्न समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। श्री मोदी ने मंगोलिया की यात्रा करने का अवसर मिलने पर अपनी ख़ुशी व्यक्त की। श्री मोदी ने मंगोलिया को भारत के एक्ट ईस्ट नीति का भी एक अभिन्न हिस्सा बताया।

श्री मोदी ने आशा जताई कि मंगोलिया के साथ इस ऐतिहासिक सहयोग से आने वाले समय में सीमा सुरक्षा और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग और मजबूत होगा। उन्होंने आशा जताई कि दोनों देशों के बीच साझेदारी के एक नए युग की शुरुआत होगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने गंदन मठ का दौरा किया। उन्होंने हम्बा लामा को एक छोटा सा बोधि वृक्ष उपहार स्वरूप दिया । उन्होंने ट्विटर पर अपनी यात्रा से जुड़ी कुछ तस्वीरें अपने प्रशंसकों के साथ साझा की।

 

At the Gandan Monastery. Presented a Bodhi Tree Sapling to Hamba Lama. #Mongolia #Buddhism #Monastery

A photo posted by Narendra Modi (@narendramodi) on

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगोलिया की संसद, ग्रेट खुराल को संबोधित किया।

श्री नरेंद्र मोदी ने मंगोलिया के राष्ट्रपति श्री एल्बेगदोर्ज से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने उन्हें मंगोल इतिहास पर 13वीं सदी की एक दुर्लभ पांडुलिपि की विशेष रूप से पु‍ननिर्मित प्रतिकृति उपहारस्‍वरूप दी।

राष्ट्रपति एल्बेगदोर्ज ने भी श्री मोदी को एक अनोखा उपहार दिया।

Shri Narendra Modi laid the foundation stone for Atal Bihari Vajpayee IT Training Centre.

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगोलिया में मिनी नादम महोत्सव में भाग लिया जहां उन्होंने यूचिन नामक वाद्ययंत्र पर अपने हाथ आजमाये।

बाद में, श्री मोदी ने आर्ट ऑफ लिविंग समारोह में लोगों को संबोधित किया।