प्रधानमंत्री मोदी अपने तीन देशों के दौरे के अंतिम चरण के लिए दक्षिण कोरिया पहुंचे
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सियोल राष्ट्रीय समाधि-स्थल में पुष्पांजलि समारोह में भाग लिया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सियोल में भारतीय समुदाय को संबोधित किया
प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति पार्क गुएन हाए से मुलाकात की
भारत के आर्थिक आधुनिकीकरण में कोरिया एक महत्वपूर्ण भागीदार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मंगोलिया की अपनी ऐतिहासिक यात्रा के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी अपने तीन देशों के दौरे के अंतिम चरण के लिए 18 मई की सुबह दक्षिण कोरिया पहुंचे। हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। भारत के प्रधानमंत्री को देखने के लिए भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए थे।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सियोल राष्ट्रीय समाधि-स्थल में पुष्पांजलि समारोह में भाग लिया। वहां उन्होंने शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्री नरेन्द्र मोदी ने दक्षिण कोरिया की अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। वहाँ आये हुए लोगों में काफी उत्साह था और सभी प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए तैयार थे। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे भारत के बारे में दुनिया का दृष्टिकोण तेजी से बदल रहा है।

श्री नरेन्द्र मोदी का सियोल में औपचारिक स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति पार्क गुएन हाए से मुलाकात की और विभिन्न क्षेत्रों पर व्यापक विचार-विमर्श किया। वे दोनों राष्ट्र के बीच हुए महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर के दौरान भी उपस्थित थे। प्रतिनिधिमंडल स्तर पर भी वार्ता हुई।

बाद में, श्री नरेन्द्र मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति पार्क गुएन हाए ने संयुक्त प्रेस वक्तव्य को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सरकार के पहले वर्ष में ही कोरिया गणराज्य की यात्रा करने का मौका मिलने पर अपनी खुशी व्यक्त की। उन्होंने गर्मजोशी से स्वागत करने और अपने आतिथ्य के लिए राष्ट्रपति पार्क का आभार व्यक्त किया। श्री मोदी ने भारत के आर्थिक आधुनिकीकरण में भी कोरिया को एक महत्वपूर्ण भागीदार बताया।

भारत और दक्षिण कोरिया आगे बढ़ने और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को ‘विशेष सामरिक भागीदारी’ के रूप में उन्नत करने पर सहमत हुए। प्रधानमंत्री ने भारत और दक्षिण कोरिया के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा परिषदों में नियमित रूप से सहयोग करने के फैसले का स्वागत किया।