प्रधानमंत्री मोदी की उजबेकिस्तान यात्रा समाप्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ताशकंद में पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी
श्री मोदी ने राष्ट्रीय स्वतंत्रता एवं मानवता स्मारक का दौरा किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस पर उजबेकिस्तान के लोगों के सक्रिय सहयोग और उत्साह के लिए उनकी प्रशंसा की #YogaDay  

7 जुलाई को उजबेकिस्तान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दूसरा दिन था। दिन की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने ताशकंद में इंडोलॉजिस्ट्स, हिन्दी भाषा के छात्रों और भारतीय समुदाय को संबोधित किया एवं उनसे मुलाकात की।

Spoke on people to people connect & cultural ties at interaction with Indologists, Hindi students & Indian community https://nm4.in/1HJKOOj

Posted by Narendra Modi on Monday, July 6, 2015

प्रधानमंत्री ने ताशकंद में पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्री मोदी ने राष्ट्रीय स्वतंत्रता एवं मानवता स्मारक का भी दौरा किया और उनके प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया।

Paying tributes at the National Monument of Independence & Humanism.

Posted by Narendra Modi on Monday, July 6, 2015

श्री नरेन्द्र मोदी ने 21 जून को उजबेकिस्तान में योग दिवस के आयोजन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ताशकंद में बुन्योदकर फुटबॉल स्टेडियम में भारी संख्या में लोगों को योग करते देखना अद्भुत था। उन्होंने उजबेकिस्तान के लोगों के सक्रिय सहयोग और उत्साह के लिए उनकी प्रशंसा की।

Uzbekistan marked the 1st International Day of Yoga on 21st June with great enthusiasm. It was a very delightful sight...

Posted by Narendra Modi on Monday, July 6, 2015

कजाखस्तान के लिए रवाना होने से पहले श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उजबेकिस्तान की उनकी यात्रा यादगार रही। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस यात्रा से भारत-उजबेकिस्तान संबंधों को मजबूत करने में मदद मिलेगी। उन्होंने गर्मजोशी से स्वागत करने और स्नेह के लिए वहां के लोगों को धन्यवाद दिया।

A memorable visit to Uzbekistan. It will strengthen India-Uzbekistan ties. My gratitude to the people of Uzbekistan for...

Posted by Narendra Modi on Monday, July 6, 2015