जन सहयोग से होने वाले कामों ने खुद के लिए एक खास जगह बना लिया है: प्रधानमंत्री
स्वच्छता के प्रति जागरूकता और चेतना में इजाफा हुआ है। खुले में शौच मुक्त बनने के लिए राज्य एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं: प्रधानमंत्री
स्वस्थ विचार विमर्श और बहस लोकतंत्र का एक हिस्सा होना चाहिए: नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पर आयोजित ‘दीपावली मंगल मिलन समारोह’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अब चीजें ‘जन सहयोग’ की ओर बढ़ रही हैं। उन्होंने जनता के बीच सरकारी योजनाओं का प्रसार करने के लिए मीडिया की सराहना भी की।
श्री मोदी ने कहा कि देश में स्वच्छता के प्रति लोगों के बीच जागरूकता और चेतना बढ़ी है और राज्य खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वस्थ विचार विमर्श और बहस लोकतंत्र का एक हिस्सा होना चाहिए।
Things working with Jan Sahyog have made a special place for themselves and in this the role of the media has been very high: PM at BJP HQ
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2016
See the awareness and consciousness on cleanliness. States are now competing with each other in becoming ODF: PM @narendramodi #MyCleanIndia
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2016