प्रधानमंत्री मोदी शीर्ष अमेरिकी सीईओ से मिले, भारत में अवसर तलाशने की अपील की
सीईओ द्वारा दिए गए सुझावों पर सरकार करेगी विचार: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाशिंगटन में एक कारोबारी वार्ता के दौरान शीर्ष अमेरिकी सीईओ के साथ विभिन्न विषयों पर बातचीत की। इस दौरान दोनों देशों के बीच कारोबार को बढ़ावा देने के लिए कई उपायों पर चर्चा हुई।

प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था की शक्ति को रेखांकित किया और कहा कि देश में वैश्विक जरूरतों को पूरा करने वाला कार्यबल है। प्रधानमंत्री ने सीईओ से सोलर एनर्जी और डिजिटल इंडिया जैसे कई क्षेत्रों में अवसरों को तलाशने की अपील की। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सरकार सीईओ द्वारा दिए गए सुझावों पर विचार करेगी और एक अनुकूल कारोबारी माहौल बनाने में मदद करेगी।