प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज दोपहर पीपुल्‍स रिपब्लिक ऑफ चीन की राज्‍य परिषद के प्रीमियर महामहिम मिस्‍टर ली केक्यांग से टेलीफोन पर बातचीत की। प्रीमियर ली ने हाल के आम चुनावों में जीत के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी और दोनों देशों के बीच रिश्‍ते मजबूत करने और नयी सरकार के साथ मजबूत साझेदारी के साथ काम करने के लिए चीनी सरकार की इच्‍छा व्‍यक्‍त की। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रीमियर ली को उनके शुभकामना संदेश के लिए धन्‍यवाद दिया। उन्‍होंने कहा कि चीन हमेशा ही भारत की विदेश नीति में प्राथमिकता पर है। उन्‍होंने चीन के साथ सामरिक और सहकारी साझेदारी की पूरी संभावनाओं का दोहन करने के उनकी सरकार के संकल्‍प को रेखांकित किया और लोगों के दीर्घकालिक हित तथा विकास लक्ष्‍यों के सामारिक महत्‍व के मद्देनजर चीनी नेतृत्‍व के साथ लंबित द्विपक्षीय मुद्दों पर निकटता से काम करने की इच्‍छा व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने दोनों देशों के बीच व्‍यापक आर्थिक संबंधों का स्‍वागत किया। दोनों नेता उच्‍च स्‍तरीय विचार विनिमय के लिए सहमत हुए।

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रीमियर ली के माध्‍यम से राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग को इस साल के अंत में भारत दौरे के लिए आमंत्रित किया। भारत के प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की किसी विदेशी सरकार के प्रमुख के साथ यह पहली टेलीफोन वार्ता थी।

पीएमओ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने ट्वीट किया: