प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीर सावरकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
इस अवसर पर अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं वीर सावरकर को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। हम उनके अदम्य उत्साह और भारत के इतिहास में अमूल्य योगदान का स्मरण करते हैं। देश के प्रति अमर प्रेम ने वीर सावरकर को मातृभूमि के साथ हो रहे अन्याय के विरूद्ध लडने की प्रेरणा दी। उन्होंने कई अन्य लोगों को स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। सामाजिक सुधारों पर बल देने के लिए हम वीर सावरकर को सलाम करते हैं और लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत करने लिए उनके लेखन और कविताओं का स्मरण करते हैं।
I bow to the great Veer Savarkar on his birth anniversary. We remember his indomitable spirit & invaluable contribution to India's history.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 28, 2015
Veer Savarkar's undying love for India made him fight injustice against our Motherland. He inspired many others to join freedom struggle.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 28, 2015
We salute Veer Savarkar for his emphasis on social reform & remember his writing & poetry that ignites the spark of patriotism among people
— Narendra Modi (@narendramodi) May 28, 2015