प्रधानमंत्री ने क्योटो विश्वविद्यालय के आईपीएस सेल रिसर्च एंड एप्लीकेशन (सीआईआरए) सेंटर को देखा। उन्होंने इस केंद्र के निदेशक श्री शिन्या यामानाका से बातचीत भी की। प्रधानमंत्री ने सिकल सेल एनीमिया के फैलाव के लेकर चिंता जताई, खासतौर से भारत के जनजातीय समुदायों में। प्रधानमंत्री ने यामानाका से इस बीमारी के इलाज के दिशा में काम करने के लिए कहा। यामानाका ने कहा कि फिलहाल उनके संस्थान में कोई भी भारतीय शोधकर्ता नहीं है, और वो चाहेंगे कि कोई भारतीय वैज्ञानिक उनके संस्थान में शोध करे।
Login or Register to add your comment