पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने पठानकोट हवाई ठिकाने पर हुए आतंकवादी हमले के बारे में प्रधानमंत्री मोदी से बात की
पाकिस्तान को पठानकोट हमले के लिए जिम्मेदार संगठनों व व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए: प्रधानमंत्री मोदी

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री मोहम्‍मद नवाज़ शरीफ ने आज दोपहर बाद पठानकोट एयरबेस आतंकी हमले के सिलसिले में प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी को फोन किया।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जोर देकर कहा कि पाकिस्‍तान के लिए यह आवश्‍यक है की वह इस हमले के लिए जिम्‍मेदार संगठनों तथा व्‍यक्तियों के विरुद्ध ठोस और त्‍वरित कार्रवाई करें। इस संबंध में पाकिस्‍तान को विशेष और कार्रवाई योग्‍य सूचना दी गई है।

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री मोहम्‍मद नवाज़ शरीफ ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी को आश्‍वासन दिया की उनकी सरकार आतंकवादियों के विरुद्ध शीघ्र और निर्णायक कदम उठायेगी।