रूस के उप-प्रधानमंत्री दिमित्री रोगोजिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की
भारत रूस के साथ सामरिक और विशेष भागीदारी को काफ़ी महत्व देता है: प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी रूस की यात्रा करेंगे, राष्ट्रपति पुतिन के साथ वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को नई दिल्ली में रूस के उप प्रधानमंत्री श्री दमित्रि रोगोजिन की अगवानी की। श्री दमित्रि रोगोजिन के साथ बैठक के दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि भारत रूस के साथ रणनीतिक और विशेष भागीदारी को सर्वोच्च महत्व देता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वो निकट भविष्य में अपने रूस दौरे के दौरान राष्ट्रपति पुतिन के साथ उपयोगी और ऐतिहासिक वार्षिक शिखर सम्मेलन के प्रति आशान्वित हैं और इससे दोनों देशों के बीच दिपक्षीय संबध ओर उच्च स्तर पर पहुंचेगें।