प्रधानमंत्री ने आज बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को आंध्र प्रदेश के वेंकटगिरी की टेपेस्ट्री (कपड़े पर उकेरा हुआ चित्र) उपहार स्वरुप दी जोकि बांग्लादेश की एक प्रसिद्ध परंपरा जामदानी शैली में हाथ से बुना हुआ है। आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में स्थित वेंकटगिरी हथकरघा के लिए प्रसिद्ध है और इसके बुनकरों ने इस क्षेत्र की पारंपरिक डिजाइनों को मिलाते हुए उत्कृष्ट जामदानी तकनीक को अपनाया है। इस टेपेस्ट्री में कल्पवृक्ष पेड़ और कामधेनु गाय जैसी कलाकृति शामिल है जो शुभ और समृद्धि के द्योतक हैं। टेपेस्ट्री  को बेहतरीन सूती धागे और शुद्ध स्वर्ण धागे का उपयोग कर बुना गया है जिसके ताने-बाने में एक समान संख्या में सूती धागे का प्रयोग किया गया है।

 

यह टेपेस्ट्री नेल्लोर के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कलाकार और उत्कृष्ट शिल्पकार श्री गोवराबथिनी रमाणाय द्वारा तैयार की गई है।