प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नीमराना सम्मेलन 2016 में भाग लेने आए विद्वानों और अर्थशास्त्रियों से मुलाकात की।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने वैश्विक शोध के साथ मैक्रो-अर्थव्यवस्था, व्यापार, मौद्रिक नीति, प्रतिस्पर्धा, उत्पादकता और ऊर्जा आदि के क्षेत्रों में बेहतर काम करने के मुद्दों पर उनसे बातचीत की।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने वृहद आर्थिक नीति, नियम आधारित बहुपक्षीय व्यापार व्यवस्था, उत्तरदायी जलवायु नीति और ऐसे विकास जिससे रोजगार के अवसर पैदा हों और गरीबी दूर हो के प्रति भारत की प्रतिबद्धता के बारे में अवगत कराया।
उन्होंने कृषि उत्पादन और नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से उठाए जा रहे व्यापक कदमों का भी जिक्र किया।