#NationalHandloomDay के मौके पर आओ हम सब मिलकर प्रण करें कि हम हथकरघा सेक्टर को प्रेरित करेंगेः पीएम
हमारा हथकरघा सेक्टर विविध, पारिस्थितिकी के अनुकूल और अनगिनत बुनकरों के रोज़गार का स्रोत हैः पीएम 
हथकरघा सेक्टर का विकास महिला सश्क्तिकरण के लिए अत्याधिक मायने रखता हैः पीएम

राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री के संदेश के मुख्य बिंदु निम्न प्रकार से हैं।

“राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर आइए हम संकल्प लें कि हम हथकरघा क्षेत्र को महत्व देंगे और अपने दैनिक जीवन में हथकरघा उत्पादों को अधिक से अधिक इस्तेमाल करेंगे।

हमारा हथकरघा क्षेत्र विविध आयाम, पर्यावरण हितैषी तथा असंख्य बुनकरों के रोजगार का स्रोत है और हमारे समर्थन से व अत्यंत प्रोत्साहित होंगे।

हथकरघा क्षेत्र से अनेक महिलाएं भी जुड़ी हुई हैं और हथकरघा क्षेत्र का विकास महिला सशक्तिकरण के लिए भी एक महत्वपूर्ण स्रोत है।“