प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश में तिरुपति हवाई अड्डा के नए एकीकृत टर्मिनल का उद्घाटन किया
पर्यटन क्षेत्र आज दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रहा है: प्रधानमंत्री मोदी
पर्यटन से गरीबों के लिए रोजगार के दरवाजे खुले हैं: प्रधानमंत्री
हमें वैश्विक मानकों के समान अपने बुनियादी ढांचे का विकास करना होगा। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा: प्रधानमंत्री

Tourism बहुत तेज गति से ...आज दुनिया में सबसे ज्यादा अगर किसी व्यवसाय का growth है , वो Tourism का है। और Tourism की ताकत ये है कि वो गरीब से गरीब व्यक्ति को रोजगार देता है। कम से कम पूँजी निवेश से काम किया जा सकता है। Tourism के कारण फल बेचने वाला कमाता है, फूल बेचने वाला कमाता है, बिस्किट बेचने वाला कमाता है, चोकलेट बेचने वाला कमाता है, चाय बेचने वाला भी कमाता है। गरीब से गरीब के लिए रोजगार की संभावनाएं Tourism में हैं। 

लेकिन Tourism तब बढता है, जब हम Global Level का Infrastructure तैयार करें। आज ये हवाई अड्डा...तिरुपति में बहुत लोग आते हैं, बालाजी के दर्शन के लिए बहुत लोग आते हैं, लेकिन जितनी Frequency बढेगी , जितना Traffic बढेगा. Tourism बढेगा। तो भारत सरकार का इस तरफ भी ध्यान है कि वो Infrastructure को बल दिया जाए, जिसके कारण Tourism के लिए सुविधा रहे। E-Visa की व्यस्था की हमने, जो Tourism को बढ़ावा देगी, काफी गति बढ़ रही है।

जितने ऐसे Tourist destination हैं, वहां Wi-fi दे रहे हैं ताकि जो बहार से लोग आए हैं उनको सुविधा रहे। Airlines की सेवाएं उपलब्ध हो उनको। और Public-Private Partnership Model पे Hotel accommodation की व्यवस्थाएं ज्यादा अधिक बढें। ऐसे अनेक पहलुओं पर एक साथ काम कर रहे हैं। आज बालाजी की पवित्र धरती..ऐसे आन्ध्र प्रदेश अमरावती में उसकी राजधानी का शिलान्यास हुआ। और यहाँ पर भगवान् बालाजी के दर्शन के लिए मैं आया हूँ, साथ-साथ मुझे ये भी मौका मिल गया। और गरुड..जिसका तो बालाजी के साथ सीधा सम्बन्ध आता है, तो उसकी कृति के साथ इसकी रचना, ये अपने आप में एक यादगार रहेगी। मेरी आप सब को विजया-दशमी की बहुत-बहुत शुभ कामनाएं हैं। और तिरुपति बहुत विकास करे, बहुत आगे बढे, धन्यवाद।