"PM Modi monitors rescue operations after tragic earthquakes"
"PM Modi speaks to the President and Prime Minister of Nepal"
"Shri Modi holds high-level meetings to review situation following earthquakes"
"PM Modi extends his gratitude towards armed forces, NDRF teams, doctors and all volunteers"
"We salute the resilience of our sisters & brothers in Nepal & parts of India, for their courage: PM Modi"
"प्रधानमंत्री मोदी की भूकंप की त्रासदी के बाद बचाव कार्य पर पैनी नजर"
"प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से बात की"
"श्री मोदी ने भूकंप के बाद स्थिति की समीक्षा करने के लिए उच्च स्तरीय बैठक की"
"प्रधानमंत्री मोदी ने सशस्त्र बलों, एनडीआरएफ दल, डॉक्टरों और सभी स्वयंसेवकों का आभार जताया"
"हम नेपाल और भारत के कुछ हिस्सों में हमारी बहनों और भाइयों के साहस और धैर्य को सलाम करते हैं: प्रधानमंत्री मोदी"

हाल ही में नेपाल और भारत के कुछ हिस्सों में आये भीषण भूकंप के बाद प्रधानमंत्री ने तत्काल नेपाल के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से बात की। प्रधानमंत्री मोदी खुद पल-पल की जानकारी लेते रहे और उन्होंने इस दुखद घटना के बाद के राहत कार्यों पर नजर रखी।

— Narendra Modi (@narendramodi) April 25, 2015

— Narendra Modi (@narendramodi) April 25, 2015

— PMO India (@PMOIndia) April 25, 2015

— PMO India (@PMOIndia) April 25, 2015

— PMO India (@PMOIndia) April 25, 2015

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस भीषण भूकम्प के बाद स्थिति की समीक्षा करने के लिए मंत्रियों एवं आईएमडी और एनडीआरएफ के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। प्रधानमंत्री ने भूकंप के बाद की स्थिति से निपटने के लिए नेपाल को सभी प्रकार की सहायता देने का आश्वासन भी दिया। भारत के बचाव दल द्वारा किये जा रहे बचाव कार्य के दौरान ट्विटर पर #ThankYouPM का ट्रेंड चल रहा था। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर भारत के सभी 125 करोड़ लोगों को धन्यवाद दिया जो नेपाल और भारत के कुछ हिस्सों में हुई इस त्रासदी के समय पीड़ितों के साथ रहे और उनके दुःख-दर्द साझा किये।

— Narendra Modi (@narendramodi) April 27, 2015

— Narendra Modi (@narendramodi) April 27, 2015

उन्होंने सशस्त्र बलों, एनडीआरएफ दल, डॉक्टरों और सभी स्वयंसेवकों का आभार जताया जो लगातार लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुँचाने में लगे हुए थे। उन्होंने इस त्रासदी के पल-पल और इसके हर पहलू को कवर करने के लिए मीडिया की भी सराहना की। श्री मोदी ने ऐसे कठिन समय में केन्द्र और राज्यों के बीच सहयोग को विशेष मानते हुए उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।

— Narendra Modi (@narendramodi) April 27, 2015

— Narendra Modi (@narendramodi) April 27, 2015

— Narendra Modi (@narendramodi) April 27, 2015

— Narendra Modi (@narendramodi) April 27, 2015

प्रधानमंत्री ने नेपाल और भारत के कुछ हिस्सों में आयी इस आपदा के समय बहनों और भाइयों के साहस और धैर्य को सलाम किया।