“प्रधानमंत्री पहली बार टाउनहॉल मीटिंग में हिस्सा ले रहे हैं, नागरिकों को प्रधानमंत्री से सीधे रूबरू होने का मिलेगा मौका”
“प्रधानमंत्री MyGov की नई पहल लॉन्च करेंगे, MyGov Contests के विजेताओं को करेंगे पुरस्कृत”
“MyGov टाउनहॉल : नागरिक वन-ऑन-वन हो सकेंगे वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से रूबरू, ज़मीनी और डिजीटल गतिविधियों पर दे सकेंगे सुझाव”

MyGov, सरकार से नागरिकों को जोड़ने के मंच, को 26 जुलाई 2014 को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किया था। प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुसार MyGov ने तकनीकी के आधार पर जन-भागीदारी को सुनिश्चित किया है।

MyGov, शनिवार 6 अगस्त 2016 को इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर, नई दिल्ली में सुबह साढ़े नौ बजे से टाउनहॉल का आयोजन कर रहा है। पूरे दिन चलने वाले कार्यक्रम का अंत प्रधानमंत्री के समापन भाषण से होगा।

कार्यक्रम में मल्टीपल पैनल डिस्कशन होगा और प्रधानमंत्री का यह पहला टाउनहॉल संबोधन होगा।

MyGov की Do, Discuss, Disseminate स्पिरिट को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम को चार सत्रों में विभाजित किया गया है। Do में डिजाईन कॉन्टेस्ट, इन्नोवेशन कॉन्टेस्ट, ई-ग्रीटिंग्स कॉन्टेस्ट, कारसेवा, पोल और सर्वे कवर होगा। MyGov ने देश भर से सबसे रचनात्मक योगदानकर्ताओं को आमंत्रित किया है। वे मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे, जिन्होंने असंख्य कॉन्टेस्ट आयोजित किए हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा जुड़ाव हो सके।

दूसरे सत्र Discuss, में विभिन्न विभागों से सरकारी अधिकारी कुछ विशेष MyGov योगदानकर्ताओं के साथ बैठकर चर्चा करेंगे और अपना अनुभव साझा करेंगे।
तीसरा सत्र ताजा विचारों को आमंत्रित करेगा ताकि यूज़र-एक्सपीरियंस बेहतर हो सके। इस पैनल में सोशल मीडिया प्रतिनिधि, MyGov के उपयोगकर्ता, सांसद हिस्सा लेंगे जिन्होंने MyGov में योगदान दिया है। साथ में MEIT और NIC के वरिष्ठ अधिकारी भी शिरकत करेंगे।

चौथा सत्र Disseminate थीम को कवर करेगा और #TransformingIndia वेबसाइट (www.transformingindia.mygov.in) पर, eSampark पर और MyGov लाइव कार्यक्रमों (बातों) पर नागरिकों के साथ एक संरचित सरकार संचार की प्राथमिक पद्धति के रूप में प्रकाश डालने वाला होगा। इस सत्र में कुछ प्रमुख मीडिया हस्तियों को और केन्द्र सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों को समावेशित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम का समापन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के टाउन हॉल कार्यक्रम के साथ ही होगा। प्रधानमंत्री के द्वारा सम्बोधित किया जाने वाला यह अपनी तरह का पहला टाउन हॉल है और इसमें नए MyGov initiatives को लॉन्च किया जाएगा और MyGov contests जैसे कि ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ नागरिकों के कर्तव्य, शासन प्रश्नोत्तरी और भारत-अफ्रीका प्रश्नोत्तरी में भाग लेने वाले विजेताओं को प्रधानमंत्री के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

अपनी तरह की इस अनूठी और पहली पहल में देश के अलग-अलग कोनों से नागरिकों को प्रधानमंत्री के साथ वार्तालाप करने का मौका मिलेगा।

यह पहली बार होगा कि नागरिक वन-ऑन-वन वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से वार्तालाप करेंगे और सरकार के द्वारा चलाए गए विभिन्न डिजिटल पहलुओं पर अपने सुझाव प्रदान करेंगे। यह एक डिस्कशन पैनल का हिस्सा होगा जिसमें कि सरकार द्वारा शुरु की गई नीतियों के लिए इनपुट्स प्रदान किए जाएंगे। यह कार्यक्रम जन-भागीदारी को इसके सच्चे रूप में चित्रित करेगा और अनेकों सोशल मीडिया चैनलों व मोबाइल एप्स पर इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा।