प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉस्को में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन केंद्र का दौरा करेंगे
पीएम मोदी इंटर-एजेंसी समन्वय और लोगों को आपात स्थितियों के खतरे के बारे में सूचना देने के लिए बनाये गए केंद्र एनसीएमसी का दौरा करेंगे

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी कल यानि 24 दिसम्‍बर, 2015 को मॉस्‍को स्थित रूस के राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन केंद्र (एनसीएमसी) का दौरा करेंगे।

एनसीएमसी एक बहुस्‍तरीय समन्‍वय केंद्र है जिसे आपात स्थिति के दौरान अंतर-एजेंसी समन्‍वय प्रदान करने और लोगों को खतरे के प्रति अलर्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है। एनसीएमसी की क्षमताओं में बहुत कम समय में निगरानी करना, डेटा संग्रह करना, विश्‍लेषण करना शामिल है।

यह वैश्विक नेवीगेशन उपग्रह प्रणाली और रिमोट सेंसिंग पर आधारित वैश्विक निगरानी प्रौद्योगिकी का इस्‍तेमाल करता है। मॉस्‍को स्थित एनसीएमसी समूचे रूस से सूचनाएं जुटाता है और औद्योगिक संस्‍थानों, भीड़भाड़ वाले इलाकों, सुनामी के खतरे और अन्‍य प्राकृतिक आपदाओं की निगरानी करने में सक्षम है।