प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18-19 जनवरी को सिक्किम और असम का दौरा करेंगे
प्रधानमंत्री मोदी गंगटोक, सिक्किम में आर्किड प्रदर्शनी एवं मौसमी पुष्प प्रदर्शनी का दौरा करेंगे
प्रधानमंत्री गंगटोक में सतत विकास, जैविक खेती और पारिस्थितिकी पर्यटन पर राज्य कृषि मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जनवरी को गंगटोक में जैव किसानों के साथ बातचीत करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खानपाड़ा में युवा रैली और कोकराझार में आदिवासी रैली को संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आईआईआईटी गुवाहाटी की नई इमारत का शिलान्यास करेंगे

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी आज दो दिन की सिक्किम और असम यात्रा के लिए रवाना होंगे। दोपहर (18 जनवरी 2016) में गंगटोक पहुंचने के बाद वह एक आर्किड प्रदर्शनी और मौसमी फूलों की प्रदर्शनी देखने जाएंगे।

प्रधानमंत्री गंगटोक में सत‍त् विकास, जैविक खेती और ईको टूरिज्‍म पर राज्‍यों के कृषि‍ मंत्रियों के सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेंगे। उनका सम्‍मेलन में दो घंटे से अधिक उपस्थित रहने का कार्यक्रम है। इस दौरान वह सभा को भी संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री गंगटोक में कल सुबह (19 जनवरी 2016) जैविक उत्‍पादों की एक प्रदर्शनी देखने जाएंगे और जैविक खेती करने वाले किसानों से बात करेंगे।

इसके बाद श्री नरेन्‍द्र मोदी असम के लिए रवाना होंगे।

प्रधानमंत्री आईआईआईटी गुवाहाटी के लिए नए भवन की आधारशिला रखेंगे और उत्‍तर पूर्व के आईआईटी, एनआईटी और केंद्रीय विश्‍वविद्यालयों के छात्रों को संबोधित करेंगे।