पीएम मोदी ने राष्ट्रीय सभा की अध्यक्ष श्रीमती वेरोनिका मकामो से की मुलाकात
पीएम मोदी ने मलुआना स्थित विज्ञान और प्रौद्योगिकी पार्क में सेन्टर फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजिकल डेवलपमेंट (CITD) का किया दौरा
CITD प्रमुख सेवाएं प्रदान करती है, जिसमें प्रद्योगिकी स्टार्ट-अप्स के लिए सूचना प्रौद्योगिकी से सम्बन्धित क्षेत्रों में प्रशिक्षण और ऊष्मायन स्थान को शामिल किया जाता है।
पीएम मोदी ने हुए छात्रों से वार्तालाप करते हुए CITD में अपने काम के अनुभव को बांटने के लिए किया प्रोत्साहित।
पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से मपूटो में किया परस्पर वार्तालाप
अफ्रीका वह धरती है जिसने की सबसे पहले भारतीय प्रवासियों को जगह प्रदान कीः पीएम

प्रधानमंत्री ने मोजांबिक की नेशनल एसेंबली का दौरा किया और मलुआना के साइंस एंड टेक्नोलॉजी पार्क में छात्रों से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज मापुतो में मोजांबिक के नेशनल एसेंबली पहुंचे। उन्होंने नेशनल एसेंबली की प्रेसिडेंट वेरोनिका मकामो से बातचीत की।

प्रधानमंत्री मलुआना के साइंस एंड टेक्नोलॉजी पार्क गए और वहां के खोज और तकनीकी विकास केंद्र को भी देखा। केंद्र सरकार यहां के सूचना तकनीक आधारित क्षेत्रों में ट्रेनिंग के साथ ही टेक्निकल स्टार्ट अप के लिए शुरुआती तकनीकी मदद उपलब्ध कराती है।

प्रधानमंत्री ने वहां के छात्रों से बात की और इस केंद्र से जुड़े अनुभवों को साझा करने के लिए उन्हें प्रेरित किया।

उन्होंने भारतीय शिक्षण संस्थानों के पूर्व छात्रों से भी मुलाकात की।

प्रधानमंत्री ने मापुतो में भारतीय मूल के लोगों से बातचीत की और कहा कि भारतीय मूल के लोगों ने विदेशों में अपनी पहचान बनाने की शुरुआत अफ्रीका से ही की थी। उन्होंने देश की सभ्यता को जिंदा रखने और उसे बढ़ाने के लिए वहां रह रहे भारतीय समुदाय का आभार जताया।