प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री और उप-राष्ट्रपति को पत्र लिखकर उनके बेटे के निधन पर शोक व्यक्त किया
महामहिम शेख रशीद बिन मोहम्मद अल मकतूम के अचानक एवं असमय निधन के बारे में जानकर काफ़ी के लिए दुखी हूँ: प्रधानमंत्री
उनके निधन से लोक सेवा में समर्पित एक होनहार व्यक्ति की कमी महसूस होगी: प्रधानमंत्री
यह एक अपूरणीय क्षति है। शोक की इस घड़ी में भारत के लोग संयुक्त अरब अमीरात के भाइयों एवं बहनों के साथ हैं: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात (यू.ए.ई.) के प्रधानमंत्री तथा उपराष्ट्रपति तथा दुबई के शासक एच.एच. शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम को पत्र लिखकर उनके बेटे एच.एच. शेख राशिद बिन मोहम्मद अल-मकतूम के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

उन्होंने लिखा “मुझे आपके प्रतिभाशाली बेटे शेख राशिद बिन मोहम्मद अल-मकतूम के अचानक तथा असमय निधन के विषय में जानकर बहुत दुख हुआ।

उनके निधन के साथ ही, एक प्रतिभाशाली तथा होनहार करियर समाप्त हो गया। व्यक्तिगत दुख की इस घड़ी में, हमारी संवेदनाएं तथा प्रार्थनाएं आपके, आपके परिवार तथा यू.ए.ई की जनता के साथ है।

उन्होंने अपने पत्र में लिखा – भारत की जनता इस अपूरणीय क्षति तथा शोक के समय में यू.ए.ई. के अपने बहन-भाइयों के साथ है।”