बैठक में प्रधानमंत्री श्री मोदी को भारत और नेपाल में चलाए जा रहे राहत और बचाव कार्यों में प्रगति की जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री ने नेपाल से सड़क और वायु मार्ग द्वारा बचाए गए लोगों और प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री के वितरण की जानकारी प्राप्त की।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन और नेपाल में राहत और बचाव उपकरणों को सुगमता से पहुंचाने के लिए केन्द्र और राज्य सरकारों के बीच समन्वय की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर घायलों को भारत में उपचार के लिए सभी संभव सहायता प्रदान की जानी चाहिए। उन्होंने नेपाल में और विशेष तौर पर काठमांडू हवाई अड्डे पर राहत कार्यों में प्रभावी समन्वय की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया। प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया कि भूतपूर्व सैनिकों की समन्वय प्रयासों में मदद के लिए सहायता ली जा सकती है।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बैठक में नेपाल में विशेष तौर पर आवश्यक दीर्घकालीन पुनर्वास और पुनर्निर्माण कार्यों का आकलन भी किया और उन्हें इस संबंध में सर्वप्रथम उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी दी गई।
The Prime Minister chaired a follow up meeting on the situation due to the Earthquake. pic.twitter.com/AxSeJ0isOn— PMO India (@PMOIndia) April 27, 2015
In today's follow up meeting on the situation due to the Earthquake, reviewed progress of relief & rescue work in India & Nepal.— Narendra Modi (@narendramodi) April 27, 2015
Took stock of the evacuation of those stranded in Nepal. Also took stock of provision of relief supplies & material to affected areas.— Narendra Modi (@narendramodi) April 27, 2015