प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि विदेशों में जमा काले धन को स्वदेश वापस लाना उनकी सरकार की मुख्य प्राथमिकता है। वो ब्रिस्बेन में जी20 शिखर बैठक से पहले ब्रिक्स नेताओं की बैठक में एक हस्तक्षेप कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विदेश में जमा काला धन आर्थिक और सुरक्षा, दोनों लिहाज से चुनौती है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ये जी20 बैठक लगातार जारी कमजोर वैश्विक आर्थिक वृद्धि की पृष्ठभूमि में हो रही है। उन्होंने कहा कि दुनिया के कई हिस्सों में राजनीतिक उथल-पुथल है, और इबोला महामारी भी चिंता की एक वजह है। उन्होंने कहा कि ऐसे में आर्थिक लक्ष्यों को हासिल करने के लिए एक सकारात्मक माहौल की जरूरत है, और इस प्रयास में जी20 मदद कर सकता है। उन्होंने कहा कि आर्थिक विश्वास को बहाल करने और विकास में तेजी लाने तथा रोजगार सृजन का संदेश देने की अत्यधिक आवश्यकता है।
प्रधानमंत्री ने बेहतर अंतरराष्ट्रीय नीतिगत समन्वय की जरूरत और वैश्विक आर्थिक संस्थानों में सुधार की जरूरत पर भी जोर दिया। उन्होंने सूचनाओं और बुनियादी ढांचे के लिए सर्वश्रेष्ठ पद्धतियों को साझा करने के लिए डिजिटल हब के सृजन का सुझाव भी दिया।