प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री श्री टोनी एबट के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। इस बातचीत के लिए ऑस्ट्रेलियाई पक्ष ने अनुरोध किया था।

श्री एबट ने हाल में अपनी भारत यात्रा के दौरान भारत द्वारा किए गए जोरदार स्वागत और सत्कार के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री एबट ने अपनी यात्रा के दौरान प्रत्येक भारतीय के दिल को छुआ। इस यात्रा के फलस्वरूप कुछ ठोस नतीजे निकले और भारत तथा ऑस्ट्रेलिया के बीच रणनीतिक साझेदारी में नए आयाम जुड़े। दोनों प्रधानमंत्री शिखर बैठक के दौरान हुए फैसलों की सक्रिय निगरानी पर सहमत हुए। प्रधानमंत्री एबट ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद नवंबर 2014 में प्रधानमंत्री की ऑस्ट्रेलिया यात्रा और इस दौरान उनके जोरदार स्वागत का बेसब्री से इंतजार है। प्रधानमंत्री एबट ने जम्मू और कश्मीर में आई बाढ़ को लेकर अपनी सहानुभूति जताई। दोनों प्रधानमंत्रियों ने क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।