भारत के राष्‍ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी ने आज (25 जुलाई, 2014) को एक कार्यक्रम में राष्‍ट्रपति भवन संग्रहालय राष्‍ट्र को समर्पित किया। इस कार्यक्रम की अध्‍यक्षता प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने की।

l2014072555354 _ 684 l2014072555355 _ 684

इस अवसर पर अपने संबोधन में राष्‍ट्रपति ने कहा, “मैं राष्‍ट्रपति भवन संग्रहालय को राष्‍ट्र को समर्पित करता हूं। मुझे यकीन है कि यह संग्रहालय हमारे देश की जनता को राष्‍ट्रपति भवन, इसकी कला, वास्‍तुशैली और ऊर्जावान समुदाय की आंतरिक छवि दिखाएगा और विभिन्‍न राष्‍ट्रपतियों के जीवन के बारे में उन्‍हें शिक्षित करेगा।”

अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्ति जो इस कार्यक्रम में शामिल हुए उनमें पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय शहरी विकास, आवास और शहरी गरीबी उन्‍मूलन और संसदीय कार्य मंत्री श्री एम वेंकैया नाएडू, मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्‍मृति जुबिन ईरानी, दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल नजीब जंग, राज्‍य सभा में नेता प्रतिपक्ष श्री गुलाम नबी आजाद, आईसीसीआर के अध्‍यक्ष कर्ण सिंह और सरकार के कई वरिष्‍ठ अधिकारी शामिल थे। राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्तियों ने समारोह के बाद संग्रहालय देखा।

l2014072555356 _ 684

राष्‍ट्रपति ने राष्‍ट्रपति भवन में स्थिति डा. राजेन्‍द्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय में नॉलेज हब और 16 सर्विस अपार्टमेंट का उद्घाटन भी किया जो नवप्रवर्तकों, कलाकारों और लेखकों के लिए राष्‍ट्रपति भवन के आवासीय कार्यक्रमों के विस्‍तार को सक्षम बनाएंगे।

 नॉलेज हब एक जगह है जो सीखने-सिखाने की नवप्रवर्तनकारी पद्धतियों को प्रोत्‍साहित करता है और विद्यार्थियों को उनकी सीख तथा ज्ञान के सृजन में मदद करता है। यह युवावस्‍था में युवाओं की सोच और कल्‍पनाशीलता को निखारेगा। सहयोगात्‍मक और सक्रिय शिक्षा पद्धति के जरिये शिक्षकों को अपनी कक्षा के बाहर वास्‍तविक दुनिया के मुद्दों से जोड़ने में मदद मिलेगी और महत्‍वपूर्ण विचार, समस्‍या समाधान, सहयोग और संचार जैसे 21वीं सदी के कौशल से एक ज्ञान आधारित अर्थव्‍यवस्‍था में विद्यार्थियों की मदद करेंगे। कक्षा के अलावा नॉलेज हब प्रेसीडेंट एस्‍टेट में स्‍थानीय समुदाय के साथ कार्य करेगा और उन्‍हें डिजिटल साक्षरता देने का काम करेगा और मूलभूत उद्यमिता, उनके व्‍यक्गित विकास के जरिये उनकी आजीविका को बढ़ायेगा।

l2014072555357 _ 684राष्‍ट्रपति ने बाद में राष्‍ट्रपति भवन के लिए एक मोबाइल एप्‍लीकेशन, भारत के राष्‍ट्रपति की नई वेबसाइट और राष्‍ट्रपति के रूप में उनके कार्यकाल के दूसरे वर्ष की मुख्‍य घटनाओं पर आधारित एक वीडियो भी लांच किया। इस अवसर पर राष्‍ट्रपति ने कहा कि वेबसाइट के नये डिजायन से इसे देखना आसान होगा, इसे मोबाइल पर आसनी से देखा जा सकेगा और कई अतिरिक्‍त ऑनलाइन सुविधा भी होंगी जिससे नागरिकों जो नागरिकों के लिए मददगार साबित होंगी।