प्रधानमंत्री मोदी ने केन्द्रीय स्वास्थ्य सेवा के डाक्टरों की सेवानिवृत्ति की आयु 65 साल करने की मंजूरी दी
डाक्टरों की सेवानिवृत्ति की आयु 65 साल करने से अनुभवी डॉक्टरों की सेवाएँ लंबी अवधि तक ली जा सकेंगी

प्रधानमंत्री ने आज केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं के समस्‍त डॉक्‍टरों की सेवानिवृत्ति आयु को बढ़ाकर 65 साल करने संबंधी स्‍वास्‍‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, जो 31 मई 2016 से प्रभावी मानी जाएगी।

इससे सरकार के लिए अनुभवी डॉक्‍टरों की सेवाएं और ज्‍यादा समय तक लेने एवं अपने जन स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों में विशेषकर निर्धनतम लोगों को बेहतर सेवाएं मुहैया कराना संभव हो जायेगा, जो पूरी तरह से सार्वजनिक सुविधाओं पर ही निर्भर रहते हैं।

केन्‍द्रीय स्वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री श्री जे पी नड्डा ने कहा कि यह कदम देश में स्‍वास्‍थ्‍य सेवा क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए सरकार को सशक्‍त बनाएगा। उन्‍होंने कहा कि इससे देश के स्‍वास्‍थ्‍य पूल में अतिरिक्‍त डॉक्‍टरों को शामिल करने में मदद मिलेगी। श्री नड्डा ने कहा कि इससे विभिन्‍न जन उन्‍मुख योजनाओं की परिकल्‍पना करने एवं उन्‍हें शुरू करने संबंधी मंत्रालय के प्रयासों को मजबूती मिलेगी, जिनके क्रियान्‍वयन के लिए डॉक्‍टरों की सेवाओं की बेहद जरूरत है।