प्रधानमंत्री ने रेल विकास शिविर का उद्घाटन किया
रेलवे को वित्तीय रूप से मजबूत बनाने की जरूरत है ताकि इसका फायदा पूरे देश को मिले: प्रधानमंत्री
युग बदल चुका है और इसलिए रेलवे तंत्र में बदलाव जरूरी है: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से रेल विकास शिविर को सम्‍बोधित किया।

उन्‍होंने कहा कि यह शताब्‍दी प्रौद्योगिकी से संचालित है जिसमें नवाचार बहुत जरूरी है और रेलवे को गति एवं प्रगति दोनों के बारे में ध्‍यान रखना होगा।

उन्‍होंने कहा कि प्रत्‍येक कर्मचारी अपना काम अच्‍छे ढंग से कर रहा है और उन्‍हें साथ मिलकर काम करना होगा और इस पर विचार करना होगा कि हम रेलवे को कैसा देखना चाहते हैं।

प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि भारतीय रेल को विकास के साथ-साथ वित्‍तीय तौर पर भी मजबूत होना है। उन्‍होंने कहा कि इससे भारत को लाभ के साथ रेलवे के साथ काम कर रहे लोगों को विशेष रूप से लाभ होगा।

उन्‍होंने कहा कि उनकी सरकार के रेल बजट में राजनीति पर ध्‍यान नहीं दिया गया है और सरकार ने के रेलवे में गुणवत्‍तापूर्ण बदलाव की दिशा में काम किया है। प्रधानमंत्री ने स्‍वीकार किया कि शताब्‍दी बदल चुकी है और हमें अपनी रेलवे में प्रगति में बदलाव लाना होगा और मुझे विश्‍वास है कि हमारी टीम इस लक्ष्‍य को प्राप्‍त कर सकेगी। रेलवे प्‍लेटफॉर्म पर गुजारे अपने बचपन को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि रेलवे से उनका मजबूत नाता है और यही कारण है कि वे रेलवे का पुनरूद्वार करना चाहते है।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए