ह्योगो प्रांत में एकत्रित सभा को सम्बोधित करते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी ने साल 2007 और 2012 में कोबो के साथ जुड़ाव को याद किया। पीएम ने कहा कि “हमारे सम्बन्ध पूरी तरह से भरोसे और आपसी विश्वास से परिपूर्ण हैं। गुजरात के साथ सम्बन्ध सुधारने के लिए गवर्नर ईडो के भी प्रयासों के लिए धन्यवाद।”

पीएम ने कहा कि “ह्योगो में इंडस्ट्रीज़ की अधिक से अधिक भागीदारी और जुड़ाव जापान और भारत के एमएसएमई क्षेत्र को फायदा पहुंचाएगा, जिसके लिए यह परिवर्तनकारी सिद्ध हो सकता है।”

व्यापार और वाणिज्य में भारतीय समुदाय के बारे में बातें करते हुए पीएम ने कहा कि “कोबे में भारतीय समुदाय का लंबे समय से व्यापार और वाणिज्यिक सम्बन्ध रहे हैं। मैं कोबे में रहने वाले सभी वासियों को उनके पोर्ट के 150 साल हो जाने की खुशी में शुभकामनाएं देता हूं।”

प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री अबे ने गुजरात सरकार और ह्योगो प्रान्त के बीच सहयोग को बढ़ावा देने वाले समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये